जमशेदपुर:लौहनगरी में जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल (जेपीएस) और डीएवी स्कूल की टीम के बीच रविवार को फुटबॉल का रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां दोनों टीमें जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टूर्नामेंट के 26वें वीकेंड में 4-4 से ड्रॉ खेला. दोनों टीमें बेबी लीग के अंडर-9 आयु वर्ग के थे और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया. दोनों टीमों का यह प्रदर्शन टूर्नामेंट के पिछले 26 हफ्तों के दौरान खिलाड़ियों में हुए सुधार को दिखाता है.
Golden Baby League Jamshedpur: नन्हें फुटबॉलर्स का जलवा कायम, जेपीएस जूनियर्स और डीएवी डार्क होर्सेज में हुआ रोमांचक मुकाबला - जमशेदपुर न्यूज
नन्हें फुटबॉलरों का कमाल जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में जारी है. रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ. नन्हें फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा देख कर मौजूद दर्शक दांतों तले अंगुलियां दबाने के मजबूर हो गए.
खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में किया गया है विभाजितः झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) और झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) के साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी 10 महीने तक चलने वाले जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रही है. जहां बच्चों को अंडर-5, अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 श्रेणियों में विभाजित किया गया है. 10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाता है, ताकि बच्चों के विकास के साथ खेल को बढ़ावा दिया जा सके. साथ ही स्कूल के समय के बाद वीकेंड के दौरान क्लब द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम से स्कूलों को जोड़ा जा सके.
कुल 1200 छात्रों ने टूर्नामेंट में लिया भागः बेबी लीग के लिए एक अन्य वेन्यू के रूप में टीएफए के शामिल होने के बाद से टूर्नामेंट की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. इस सप्ताह की उपस्थिति फिर ने बेबी लीग की लोकप्रियता को दर्शाया है. इस रविवार को कुल 1200 छात्रों ने टूर्नामेंट में भाग लिया. इस बार रविवार को बेबी लीग में भारी संख्या में बच्चे शामिल हुए. जिसमें अंडर-5 वर्ग में 109 छात्र, अंडर-7 वर्ग में 148 छात्र, अंडर-9 वर्ग में 197 छात्र, अंडर-11 वर्ग में 200 छात्र और अंडर-13 वर्ग में 546 छात्रों ने भाग लिया. वहीं अंडर-5, अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-7 ने अपने-अपने वर्ग में 14 मैच खेले, जबकि अंडर-13 वर्ग में 28 मैच खेले गए. बेबी लीग का टूर्नामेंट जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान और टीएफए दोनों स्थानों पर फिलहाल जारी रहेगा. आने वाले समय में और अधिक वेन्यू के जोड़े जाने की संभावना है.