झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तड़पती पत्नी की पीड़ा से परेशान पूर्व सैनिक, बिजली विभाग को दी आत्महत्या की चेतावनी, जानिए वजह

घाटशिला अनुमंडल स्थित मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल गांव में बिजली नहीं होने से परेशान बुजुर्ग ने सड़क जाम कर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. बुजुर्ग की पत्नी लकवा पीड़ित है और वो गर्मी से तड़प रही है.

Ex-serviceman Diku Hansda announced suicide over demand for electricity in ghatshila
घाटशिला: बिजली की मांग को लेकर पूर्व सैनिक दीकू हांसदा ने की आत्महत्या की घोषणा, बीमार पत्नी को लेकर चिंतित

By

Published : May 13, 2021, 1:37 PM IST

घाटशिला:पूर्वी सिंहभूम जिले में बेनाशाेल स्वर्णरेखा नदी के किराने रहने वाले 75 साल के पूर्व एचसीएलकर्मी दीकू हांसदा के घर और माेहल्ले में कई दिनाें से बिजली नहीं है. उनकी लकवा पीड़ित पत्नी बेड पर गर्मी से तड़प रही है. अपनी पत्नी के तड़पने से परेशान दीकू हांसदा ने दूरभाष पर बिजली एसडीओ और बिजली कर्मी भवानी से बात कर बिजली लाइन ठीक करने का मांग की. इस पर बिजलीकर्मी भवानी ने उन्हें बताया कि आपके क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर खराब रहने से बिजली नहीं है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-कोरोना का खौफः संक्रमित कैदियों के फरार होने का खतरा, सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले बरत रहे लापरवाही

बुजुर्ग ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ट्रांसफॉर्मर बनवाने के लिए चंदा इक्ट्ठा करना ही एक जरिया है. विभाग के पास ट्रांसफाॅर्मर अभी उपलब्ध नहीं है. अगर यही बात कोई विधायक, सांसद या पैसे वाले बोलते तो बिजली विभाग के पास नया ट्रांसफॉर्मर भी आ जाता. उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने वाले एक पूर्व सैनिक जब बिजली विभाग से बात करता है, तो उसे टालमटोल कर देता है कि बिजली विभाग में नया ट्रांसफॉर्मर नहीं है. लेकिन सांसद, विधायक को बिजली विभाग तुरंत ही ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करा देता है.

दिकू हांसदा ने कहा कि कुव्यवस्था में जीवन यापन से बेहतर माैत ही हाेगी. इसलिए अगर उनके घर पर गुरुवार तक बिजली चालू करने की दिशा में बिजली विभाग काेई पहल नहीं करेगी, ताे वो शुक्रवार काे अपने घर के सामने मुख्य सड़क बाधित कर बीच सड़क में आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे. वहीं, घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक ने कहा कि मैं जल्द ही संज्ञान लूंगा, ताकि बिजली विभाग के अधिकारियाें से संपर्क कर दीकू हांसदा समेत उनके घर के पास के लाेगाें की बिजली संबंधित परेशानी का निदान किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details