झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: आम बेच रहे बच्चों को मिला एंड्रॉइड फोन - विधायक रामदास सोरेन

पूर्वी सिंहभूम जिला में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी–जादुगोड़ा मेन रोड के आम बेच रहे बच्चों को घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की पहल से एंड्रॉयड फोन (Android phone) उपलब्ध कराया गया है.

etvbharat-impact-children-selling-mango-got-android-phone-in-ghatshila
ETV BHARAT IMPACT

By

Published : Jun 10, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 5:24 PM IST

घाटशिला/पूर्वी सिंहभूमः पिछले दिनों पढ़ने की ललक के कारण मुसाबनी–जादुगोड़ा मुख्य सड़क किनारे मुसाबनी प्रखंड के रोआम गांव के तीन बच्चे ऑनलाइन (online) पढ़ाई करने के लिए सड़क किनारे बैठकर आम बेच रहे थे. एंड्रॉयड फोन (Android phone) खरीदने के लिए आम बेचने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने कार्यकर्ताओं को गांव भेजकर बच्चों के अभिभावक से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन पढ़ाई के लिए चाहिए था मोबाइल तो घाटशिला में बच्चे बेचने लगे आम

बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन होने से विद्यालय बंद है और बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. उन्होंने कहा कि वो मजदूरी कर किसी प्रकार परिवार का भरण-पोषण करते हैं, उनके पास उतने पैसे नहीं है कि वो बच्चों के लिए एंड्रॉयड फोन खरीद सके. उन्होंने बताया कि बच्चों में पढ़ने की चाहत है, इसके लिए बच्चे रोजाना जंगल से आम तोड़कर फोन खरीदने के लिए सड़क किनारे बैठकर आम बेचकर पैसे जमा कर रहे हैं ताकि वो फोन खरीद सके.

देखें पूरी खबर

झामुमो (JMM) कार्यकर्ताओं ने परिजनों से बात करके सारी बातें विधायक रामदास सोरेन के समक्ष रखकर बच्चों की मदद करने की मांग की. विधायक रामदास सोरेन और झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 3 गरीब बच्चों को मोबाइल खरीदकर दिया है ताकि बच्चें पढ़ सके. विधायक ने तीनों बच्चों को घाटशिला के विधायक आवास कार्यालय में बुलाकर तीनों बच्चों को मोबाइल दिया. बच्चे फोन पाकर बहुत खुश हुए और कहा कि अब हम भी ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. बच्चों को मोबाइल मिलने से उनके माता-पिता ने विधायक रामदास सोरेन और झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्बन राय सहित उनके सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details