पूर्वी सिंहभूम: झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए है. रुझान में बीजेपी सरकार गवाती हुई नजर आ रही है.
जमशेदपुर पूर्वी सीट से CM रघुवर दास पीछे, ईटीवी भारत से सरयू राय की खास बातचीत - सरयू राय से बातचीत
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में लोगों की नजर जमशेदपुर पूर्वी सीट पर थी. जहाम रघुवर दास और मंत्री पद से इस्तीफा दिए सरयू राय आमने-सामने है. अभी तक के आए रूझानों के अनुसार सरयू राय आगे चल रहें है. देखें ईटीवी भारत से सरयू राय की खास बातचीत.
![जमशेदपुर पूर्वी सीट से CM रघुवर दास पीछे, ईटीवी भारत से सरयू राय की खास बातचीत ETV bhart talk with Saryu Rai regarding jharkhand election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5465771-thumbnail-3x2-saryu-rai.jpg)
सरयू राय
देखें सरयू राय से ईटीवी की बातचीत
ये भी देखें-सत्येंद्र नाथ तिवारी पहुंचे मतगणना केंद्र, कहा- अपनी जीत है पक्की
इस चुनाव में सबसे चर्चित सीट रही जमशेदपुर पूर्वी की, जहां से रघुवर दास के खिलाफ मंत्री पद से इस्तीफा दिए सरयू राय मैदान में है. रूझानों के अनुसार सरयू राय आगे चल रहें है. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने सरयू राय से खास बातचीत की. देखें सरयू राय ने क्या कहा