जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराने वाले विधायक सरयू राय ने साफ तौर पर कहा है कि वो किसी भी हालात में बीजेपी का दामन नहीं थामेंगे, साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि बीजेपी के अलावे भी वो किसी अन्य पार्टी में भी शामिल नहीं होंगे.
सरयू राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वो निर्दलीय चुनाव लड़े हैं और निदर्लीय रहकर ही जनता की सेवा करेंगे. उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वसनीय लोगों की टीम बनाकर एक संगठन जरूर खड़ा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ कई व्यक्ति हैं उन सभी लोगों का एक समूह बने, ताकि एक विश्वसनीय टीम बन सके और वह टीम शासक तक जनता की समस्या को पहुंचा कर उनका समाधान करवा सके. सरयू राय ने अमित शाह से बाचतीत को लेकर बताया की अमित शाह कि ओर से उनके पास कोई फोन नहीं आया है, ना ही कोई इसमें सच्चाई है यह सिर्फ अफवाह है.