झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नहीं थामेंगे बीजेपी का दामन, हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में नहीं होंगे शामिल: सरयू राय - Saryu Rai will not go to BJP

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे निर्दलीय चुना है और निर्दलीय रहकर ही जनता की सेवा करेंगे.

ETV bharat interviewed with Saryu Rai in jamshedpur
सरयू राय से खास बातचीत

By

Published : Dec 28, 2019, 3:30 AM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराने वाले विधायक सरयू राय ने साफ तौर पर कहा है कि वो किसी भी हालात में बीजेपी का दामन नहीं थामेंगे, साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि बीजेपी के अलावे भी वो किसी अन्य पार्टी में भी शामिल नहीं होंगे.

देखें पूरी खबर

सरयू राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वो निर्दलीय चुनाव लड़े हैं और निदर्लीय रहकर ही जनता की सेवा करेंगे. उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वसनीय लोगों की टीम बनाकर एक संगठन जरूर खड़ा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ कई व्यक्ति हैं उन सभी लोगों का एक समूह बने, ताकि एक विश्वसनीय टीम बन सके और वह टीम शासक तक जनता की समस्या को पहुंचा कर उनका समाधान करवा सके. सरयू राय ने अमित शाह से बाचतीत को लेकर बताया की अमित शाह कि ओर से उनके पास कोई फोन नहीं आया है, ना ही कोई इसमें सच्चाई है यह सिर्फ अफवाह है.

इसे भी पढ़ें:-सरयू राय का दावा, दिवालिया अर्थव्यवस्था सौंप रही है रघुवर सरकार

हेमंत ने मंत्रिमंडल के लिए नहीं दिया है ऑफर
वहीं उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर कहा कि इस प्रकार की बातों में कोई सच्चाई नहीं है, लेकिन सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और गुण-दोष के आधार पर सरकार का समर्थन या विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका पहला और आखिरी मुद्दा यहां के 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिलवाना है और यहां के उद्योगों के प्रबंधन और यूनियन के बीच बढ़ रही दूरी को कम करने की पहल करना है, ताकि यहां के मजदूरों को न्याय मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details