झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉक्टरों की टीम का रखा जाएगा पूरा ख्याल, हर विपरीत परिस्थिति में सरकार जनता के साथ: बन्ना गुप्ता

पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है, हालांकि झारखंड के लिए खुशी की बात है कि अबतक कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए हैं. कोरोना के रोकथाम के लिए झारखंड सरकार लगातार तैयारियों में जुटी हुई है.

ETV bharat interviewed with Health Minister in Jamshedpur
जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Mar 27, 2020, 10:06 PM IST

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना को लेकर सरकार के व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार हर विपदा से निपटने के लिए तैयार है.

स्वास्थ्य मंत्री से खास बातचीत

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार डॉक्टर और उनकी टीम का पूरा ख्याल रखेगी, केंद्र सरकार ने डॉक्टरों का बीमा कराने की बात कही है, वहीं राज्य सरकार भी इस पर मॉनिटरिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि इलाज के बाद डॉक्टर या उनके परिवार के लोग घर नहीं जा सकते हैं, इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है, उसी के मद्देनजर डॉक्टरों के लिए होटलों में कमरे की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे कोरोना वायरस के संक्रमण वाले लोगों का इलाज कर आराम से होटल में रह सकें.

इसे भी पढे़ं:-थाना में भोजन बनाकर जरूरतमंदों को खिलाया जाएगा खाना: स्वास्थ्य मंत्री

बन्ना गुप्ता ने बताया कि आईसोलेशन वार्ड से निकलने के बाद डाक्टर जब भी अपने घरों की लौटते हैं तो लोग सशंकित नजरों से देखते हैं, इस कारण सरकार उनलोगों के लिए होटल में कमरे की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल दो जांच केंद्र हैं, लेकिन केंद्र सरकार को लिखा गया है कि पीएमसीएच और इटकी (रांची) में जांच केंद्र बनाया जाए, केंद्र सरकार की अनुमति मिलते ही इन दोनों जगहों में कोरोना वायरस के लिए जांच केंद्र खोले जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चार जांच केंद्र हो जाने पर जांच करने में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि अभी तक कोई भी कोरोना के पॉजिटिव केस के सामने नहीं आए हैं, इसलिए लोगों से आग्रह है कि वह घरों से ना निकलें और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details