झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ से सर्टिफिकेट लेने आए इंजीनियर की संदिग्ध हालात में मौत, सीने में दर्द होने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

जमशेदपुर में छत्तीसगढ़ से आए टाटा मोटर्स के इंजीनियर की मौत होने का मामला सामने आया है. युवक अपने दोस्तों के साथ जुगसलाई के राज होटल में ठहरा था और सर्टिफिकेट लेने यहां आया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Engineer from Chhattisgarh died in Jamshedpur
जमशेदपुर में युवक की हुई मौत

By

Published : Sep 9, 2020, 7:01 AM IST

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ से सर्टिफिकेट लेने पांच दोस्तों के साथ जमशेदपुर आए एक इंजीनियर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. युवक एनआईटी आदित्यपुर का छात्र रह चुका है और वर्तमान में टाटा मोटर्स पुणे के रिसर्च विभाग में बतौर सीनियर इंजीनियर कार्यरत था. यहां पर वह जुगसलाई के राज होटल में ठहरे था, जहां देर रात अचानक उसके सीने में दर्द शुरू हो गया. इसके बाद उसे टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी गांव का रहने वाले मनीष तिवारी ने वर्ष 2018 में एनआईटी आदित्यपुर से एमटेक की पढ़ाई पूरी की थी और वर्तमान में वे टाटा मोटर्स में बतौर सीनियर इंजीनियर कार्यरत थे. इन दिनों वे अपना सर्टिफिकेट लेने के लिए छत्तीसगढ़ से अपने पांच मित्रों के साथ कार से जमशेदपुर आए थे. यहां मनीष जुगसलाई थाना क्षेत्र में कुंवर सिंह चौक के पास स्थित होटल राज में ठहरे थे. मंगलवार रात मनीष तिवारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. तत्काल उन्हें टीएमएच अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

भोजन के बाद तबीयत बिगड़ी
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ही मनीष जमशेदपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ आदित्यपुर के होटल में खाना खाया. इसके बाद होटल में ही उनके सीने में दर्द शुरू हो गया और दोस्त टीएमएच ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर न्यायालय ने 1 व्यक्ति को 10 साल की सजा सुनाई, पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस बात की जानकारी परिवार वालों को दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मनीष तिवारी की मौत किन कारणों से हुई है, लेकिन इस घटना से उसके सभी मित्र मर्माहत हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details