जमशेदपुर: जिले में कोरोना संक्र॔मितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यह जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं, जिला प्रशासन काफी सजग हो गया है और अनलॉक-2.0 का कड़ाई से पालन करा रहा है. इसे लेकर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर जिले में शाम के चार बजे से रात के नौ बजे तक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. उसी के तहत गुरुवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा एक विशेष अभियान साकची बाजार में चलाया गया. इस दौरान दुकानों के बाहर रखने वाले समानों पर चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर फिर से यह किया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंं: रामगढ़: 3 क्रेन की सहायता से निकाला गया आर्मी जवान का शव, 2 अस्पताल में भर्ती
जमशेदपुर: साकची बाजार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को दी चेतावनी - जमशेदपुर में दुकानदारों को चेतावनी दी
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा एक विशेष अभियान साकची बाजार में चलाया गया. इस दौरान दुकानों के बाहर रखने वाले समानों पर चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर फिर से यह किया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर के साकची बाजार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि जमशेदपुर में कोरोना सक्र॔मण मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. उसे लेकर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर आज साकची बाजार में अभियान चलाया गया है. साकची बाजार में एक दिन में पहले सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन फिर भी दुकानदार के द्वारा नियम नही माना गया है. इसी को लेकर आज अभियान चलाया गया है.