जमशेदपुर:शुक्रवार की शाम को आए तेज आंधी- तूफान से बिरसानगर संडे मार्केट रोड में बिजली का खंभा गिर गया था. जिसे दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली के खंभे में चढ़कर काम कर रहे थे. इस दौरान बिजली के तार के चपेट में आ गए और बेहोश हो गए. कर्मचारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-जैप जवान ने बच्चे की हत्या कर की खुदकुशी, आम तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
बेहतर इलाज के लिए भेजा गया TMH
सूचना मिलने पर भाजपा जिला मंत्री विकास गुप्ता तत्काल संडे मार्केट पहुंचे. एंबुलेंस बुलाकर बिजली कर्मचारी को एमजीएम अस्पताल भिजवाया. इसके बाद स्थिति बिगड़ने पर वहां से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया. जहां उसकी स्थिति अच्छी बताई जा रही है. भाजपा नेताओं ने कल की आंधी और बारिश से बिरसा नगर में जितनी जगह भी पेड़ और खंभे गिर गए थे, सबको जेसीबी बुलाकर हटाने की व्यवस्था की.