झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: पोटका में हाथियों के झुंड का उत्पात, धान की फसल को किया नष्ट - paddy crops in jamshedpur

जमशेदपुर के पोटका में हाथियों के झुंड ने धान की फसल को नष्ट किया. हाथियों के झुंड ने 2 एकड़ में लगाए गए धान की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. इसको लेकर पोटका के विधायक ने किसान को जल्द से जल्द मुवावजा दिलाने की बात की है.

jamshedpur news
पोटका में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात

By

Published : Aug 3, 2020, 6:58 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका विधान सभा के पहाड़पुर गांव में हाथियों के झुंड ने धान के फसल को नष्ट कर दिया है. सूचना मिलने पर क्षेत्र के विधायक गांव पहुंचे और किसानों को मदद करने की बात कही है.

हाथियों के झुंड का उत्पात
जमशेदपुर के पोटका विधानसभा के पहाड़पुर गांव में बीती रात हाथियों के झुंड ने धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. सुबह किसान जब अपने खेत पहुंचे तो खेत में फसल की स्थिति को देख कर क्षेत्र के विधायक को इसकी सूचना दी है. सूचना मिलने और विधायक संजीव सरदार पहाड़पुर गांव पहुंचे और खेत में नष्ट हुए फसल का जायजा लिया है. वहीं फसल नष्ट होने से किसान काफी चिंतित हैं.

पोटका में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात
2 एकड़ में लगी धान की फसल नष्टकिसानों का कहना है कि आए दिन आस-पास के जंगलों से हाथियों का झुंड आते रहते हैं. इस बार 2 एकड़ में लगाए गए धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया है, जबकि पिछले साल भी हाथियों ने धान फसल को नष्ट कर दिया था.
हाथियों के झुंड ने धान की फसल को नष्ट किया


इसे भी पढे़ं-जमशेदपुर: जेल में बंद कैदियों को राखी नहीं बांध पाई बहनें, मायूस होकर लौटी


जल्द मुवावजा दिलाने का भरोसा
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड ओड़िशा के सीमावर्ती इलाके के पहाड़पुर गांव में हांथियों की झुंड ने खेतों में लगे धान की फसल को नष्ट कर दिया, जो एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा है कि किसान भाइयों के किए जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का काम करेंगे उनकी मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details