झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ghatshila News: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में हाथी ने मचाया तांडव, मयूरनाचनी गांव में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला - East Singhbhum News

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया इलाके में हाथियों का आतंक जारी है. हाथी ने फिर एक गांव में घुसकर युवक को कुचलकर मार डाला है. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-June-2023/jh-eas-02-elephent-image-10017_09062023151132_0906f_1686303692_1077.jpg
Elephant Terror In East Singhbhum District

By

Published : Jun 9, 2023, 6:46 PM IST

घाटशिला, पूर्वी सिंहभूमःपूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल स्थित चाकुलिया वन क्षेत्र के सोनाहातु पंचायत स्थित मयूरनाचनी गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी में गांव के एक घर में घुसकर युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान गांव के साबान बास्के (27) के रूप में की गई है. वहीं हाथी के भय से साबाना बास्के की पत्नी और बच्चों ने पड़ोस के घर में भागकर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें-घाटशिला में जंगली हाथी का खौफ, ग्रामीणों में है दहशत का माहौल

पत्नी और बच्चों ने भागकर बचायी जानःबताया जाता है कि साबान पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में सो रहा था. गुरुवार आधी रात को लघुशंका करने के लिए वह घर से बाहर निकला था. जब वह बाहर से लौटा तो घर के आंगन में हाथी को खड़ा देखा. जैसे ही हाथी ने साबान को देखा उसे सूंढ़ के सहारे पकड़ कर पटक-पटक कर मार दिया. यह देख साबान की पत्नी लखीमुनि, बेटा सुभजीत (2) और बेटी सुनीता (6) ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं हाथी के जाने के बाद गंभीर रूप से घायल साबान घिसटते हुए किसी तरह पड़ोसी के घर पहुंचा. उसने पड़ोसी से पानी मांगा. पड़ोसियों ने उसे पानी पिलाया. इसके साथ ही साबान ने दम तोड़ दिया.

मृतक के परिजन को तत्काल 25 हजार रुपए दिया मुआवजाःवहीं मामले की सूचना मिलते ही शुक्रवार को विधायक समीर महंती, जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, मुखिया मोहन सोरेन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साबान की पत्नी को श्राद्ध कर्म के लिए प्राथमिक मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपए दिए गए हैं. विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही मुआवजा की शेष राशि पौने चार लाख रुपए मृतक की पत्नी को सौंप दी जाएगी.

हाथी ने भातकुंडा स्कूल के समीप दो घरों को किया क्षतिग्रस्तःजानकारी के अनुसार जंगली हाथी ने गुरुवार की रात भातकुंडा स्कूल के समीप दो घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. ज्ञात हो कि पिछले एक माह के दौरान हाथी के हमले से मौत होने की यह चौथी घटना है. जबकि एक माह के दौरान जंगली हाथियों ने दो महिला समेत सात लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details