झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, पोल से गिरने के बाद हुआ हादसा - jamshedpur news

जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई हैं. वहीं, बिजली मिस्त्री को बुलाने वाला यमुना रजक घर से गायब है.

electrician-died-due-to-electrocution-in-govindpur
गोविंदपुर में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत

By

Published : Jun 12, 2021, 6:06 PM IST

जमशेदपुरः गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में शनिवार को करंट लगने से बिजली मिस्त्री सुमित कुमार सिंह की मौत हो गई. मुहल्ले के यमुना रजक के घर की बिजली तकनीकी खराबी के कारण बत्ती गुल थी. इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री बिजली के पोल पर चढ़ा. इसी दौरान बिजली के तार से सट गया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःपुआल लदी पिकअप में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

घटना के बाद यमुना रजक घर से फरार हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि यमुना रजक के घर में लाइन नहीं था, जिसे ठीक करने को लेकर बिजली के पोल पर चढ़ा और कुछ ही मिनट में नीचे गिर गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस कर रही है छानबीन

बिजली मिस्त्री जैसे ही बिजली के पोल से गिरा तो स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल से गिरते ही मिस्त्री की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details