जमशेदपुरःजिले में चक्रवाती तूफान के कारण तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण पोटका प्रखंड के दर्जनों ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है. मंगलवार की दोपहर से बिजली आपूर्ति ठप हुई, तो अब तक आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी है. इससे लोग काफी परेशान हैं.
जमशेदपुरः ग्रामीण इलाके में 53 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान - Power supply off
जमशेदपुर के पोटका प्रखंड के दर्जनों ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है. मंगलवार की दोपहर से बिजली आपूर्ति ठप हुई, तो अब तक आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी है. इससे लोग काफी परेशान हैं.
![जमशेदपुरः ग्रामीण इलाके में 53 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान electricity-supply-in-rural-area-of-jamshedpur-stalled-for-53-hours](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11925652-thumbnail-3x2-jam.jpg)
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः चक्रवर्ती तूफान ने ग्रामीण क्षेत्रों में मचाई तबाही, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
विद्युत कर्मी ने बताया कि भारी बारिश या तेज हवा चलती है, तो बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है. वर्तमान में चक्रवाती तूफान के कारण तेज हवा चल रही है, जिससे बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. हवा और बारिश न होने पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाती है. हालांकि, ग्रामीण बताते है कि बिजली आपूर्ति ठप होने से सबसे ज्यादा परेशानी पीने के पानी को लेकर है. बिजली न रहने से मोटर नहीं चलती है, तो दूर और आसपास के चापाकल से पानी लाना पड़ रहा है.