जमशेदपुरःटाटा स्टील कंपनी के टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए दावेदारी करने वाले अलग-अलग खेमों में बैठक कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार अपने-अपने मुद्दों से यूनियन नेता बनने का दावा कर रहे हैं.
कंपनी के अंदर प्रचार प्रसार का दौर शुरूजमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव की घोषणा के बाद यूनियन कार्यालय और कंपनी के अंदर प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो गया है. अलग-अलग खेमों में कर्मचारियों को वोट देने की अपील की जा रही है. वहीं 100 साल पुरानी टाटा स्टील कंपनी की 100 साल पुरानी टाटा वर्कर्स यूनियन के 12वें अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए 2 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. 31 जनवरी को टाटा स्टील प्लांट के अंदर स्थित स्टीलेनियम हॉल में सुबह 7 बजे से मतदान किया जाएगा. जिसमें कुल 11 हजार 7 सौ 35 कर्मचारी अपना वोट देंगे. 214 कमेटी मेंबर के चुनाव के बाद नई कमेटी मेंबर 11 ऑफिस पदाधिकारी का चुनाव करेंगे.
इसे भी पढ़ें-खूंटी में किसान रैली में शामिल हुए कृषि मंत्री, कहा- गलत नीतियां लाकर देश को तबाह कर रही मोदी सरकार
मेनिफेस्टो के जरिए वोट की अपील
अध्यक्ष पद पर दावेदारी के लिए अपने मेनिफेस्टो के जरिए वोट की अपील की जा रही है. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरविंद पांडेय ने बताया है कि चुनाव में जात पात के अलावा व्यक्ति विशेष की राजनीति की जा रही है, लेकिन वे अपने मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं, जीत के बाद मजदूरों को उनका हक दिलाने के साथ रोजगार को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता है और यूनियन के कमेटी मेंबर को मजबूत करने के साथ रोजगार के लिए काम करेंगे .
यूनियन और प्रबंधन के बीच बेहतर समन्वय
प्रत्येक 3 साल बाद टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव होता है. यूनियन और प्रबंधन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित बनाए रखना एक चुनौती होती है, जिससे मजदूरों की समस्याएं दूर होती हैं. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी ने दावा किया है कि वे कंपनी के मजदूर हैं और मजदूरों की समस्या को दूर करना और कंपनी प्रबंधन मजदूरों के बीच पारदर्शिता बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया है कि एम्पलॉई सन के अलावा बाहरी को रोजगार मिल सके उनकी प्राथमिकता है, वे कमेटी मेंबर और प्रबंधन के बीच बेहतर संबंध बनाने का काम करेंगे. 100 साल पुरानी टाटा वर्कर्स यूनियन में अब्दुल बारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अलावा कई शख्सियत यूनियन के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और कंपनी को आगे बढ़ाने का काम किए हैं.