झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीनेशन 2.0: जमशेदपुर में टीकाकरण में बुजुर्ग आ रहे आगे, प्रतिदिन 150 लोगों को दी जा रही वैक्सीन

देश में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में सीनियर सिटीजन यानी जिनकी उम्र 60 साल से अधिक और 45 साल के वे लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, हिस्सा ले रहे हैं. जमशेदपुर में कोविड वैक्सीन लेने में बुजुर्ग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

elderly people are coming forward for covid vaccination in jamshedpur
कोविड वैक्सीनेशन 2.0

By

Published : Mar 8, 2021, 3:35 PM IST

जमशेदपुरःदेश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हो गया है. इसमें सीनियर सिटीजन यानी जिनकी उम्र 60 साल है, इसके साथ-साथ 45 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. इसी क्रम में शहर के आंकड़े पर गौर करें तो अधेड़ की तुलना में बुजुर्ग कोरोना का टीका लेने में आगे आ रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्रों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग औसतन प्रतिदिन 150 लोग टीका ले रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री 16 जनवरी को वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत करेंगे, मुफ्त में टीका मुहैया कराने की अपील

बीते 6 दिनों में शहर में 1,592 बुजुर्गों ने वैक्सीन ली है, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है, जबकि इसी अवधि में 45 वर्ष से कम के टीका लेने वालों की संख्या 1,526 और 45 से 59 वर्ष के आयु वाले 1,436 हैं. वहीं पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन भी 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लेने में कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यापक प्रबंधन किए हैं. वहीं वैक्सीन लेने आ रहे बुर्जुग भी दूसरों से भी टीका लेने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details