झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत, जांच में जुटी पुलिस - जमशेदपुर में आंधी तूफान ने ली बुजुर्ग की जान

जमशेदपुर में शाम के वक्त तेज आंधी व पानी आने के बाद पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से श्याम बहादुर थापा दीवार के नीचे दब गये और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव एमजीएम पोस्टमार्टम में भेज दिया है.

elderly death due to wall collapse of neighbors house in jamshedpur
पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

By

Published : Apr 30, 2021, 9:26 AM IST

जमशेदपुर:शहर में गुरूवार की शाम तेज आंधी व पानी ने कहर बरपाया. इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू दर्जी मोहल्ला में दीवार के गिरने से 65 साल के श्याम बहादुर की मौत हो गई. पुलिस ने शव एमजीएम पोस्टमार्टम में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-पलामू में मौत को लेकर श्मशान और विभाग के आंकड़ों में मेल नहीं, हरिश्चंद्र घाट पर एक महीने में 50 दाह संस्कार

ऐसे घटी घटना

बताया जा रहा है कि शाम के वक्त तेज आंधी पानी आने के बाद पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से श्याम बहादुर थापा दीवार के नीचे दब गये और गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद श्याम बहादुर को दीवार के नीचे से बाहर निकाला और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस घटना में श्याम बहादुर के सिर पर गंभीर चोटें आई. घटना के संबंध में श्याम बहादुर के मकान मालिक के बेटे आदित्य शर्मा ने बताया कि शाम को बहुत तेज आंधी चल रही थी. इस दौरान पड़ोसी के घर का एस्बेस्टस हवा में उड़ गया. इस दौरान घर में सोये श्याम बहादुर पर दीवार गिर गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details