जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कानाश गांव में धान के बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर सब्बल से हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में श्रीमत बेसरा को धालभूमगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन एमजीएम पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. अपने छोटे भाई की मौत की खबर सुनते ही आरोपी बड़े भाई और पिता घर से फरार हो गया.
जमशेदपुर: धान बंटवारे में बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया हमला, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत - Attack younger brother with weapons
जमशेदपुर के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कानाश गांव में एक बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. छोटे भाई के मौत की खबर सुनते ही आरोपी बड़े भाई और पिता घर से फरार हो गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
भाई की हत्या
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुरः होटल से इंजीनियरिंग का छात्र लापता, समस्तीपुर से गेट की परीक्षा देने आया था
घटना की सूचना मिलने के बाद धालभूमगढ़ थाना प्रभारी संतन तिवारी, एसआई तरुण कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने मारपीट में उपयोग किए हथियार को जब्त कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.