जमशेदपुर: बिष्टुपुर के अभिनव ने अपने आठवें जन्मदिन के अवसर पर तीन वर्षो से गुल्लक में इकठ्ठा किए पैसों को राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है. उन्होंने हिन्दू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर महानगर के कदमा इकाई के मंत्री सह राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहकर्ता रवि राजपूत को गुल्लकर भेंट किया.
निधि संग्रहकर्ता ने जमशेदपुर के कहा कि जिस तरह राम सेतु बनाने में गिलहरी ने अपनी भूमिका निभाई थी, उसी तरह अभिनव ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने अन्य बच्चों से भी राम मंदिर निर्माण में अपनी छोटी से छोटी भागीदारी निभाने की अपील की है. अभिनव के दिए गुल्लक को हिन्दू पीठ के कार्यालय में फोड़कर पैसे की गिनती की गई तो उसमें 2 हजार 52 रुपये निकले. पैसे को राम मंदिर भूमि तीर्थ क्षेत्र के बैंक अकाउंट मे डाला जाएगा.
इसे भी पढे़ं: