जमशेदपुर: शुरुआती दौर में ही तपती गर्मी चरम पर है. जमशेदपुर में भी इन दिनों तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. लोग हलकान होने लगे हैं. जंगली जीव-जंतुओं पर भी गर्मी असर देखा जा रहा है. शहर का एकमात्र टाटा जू के पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
टाटा जूलॉजिकल पार्क जू में बाघ, शेर, दरियाई घोड़ा, हिरण, बारहसिंघा बंदर विदेशी पक्षी समेत विभिन्न प्रजातियों के जीव-जंतुओं को पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रखा गया है. सेंट्रल जू अथॉरिटी के गाइडलाइन के तहत गर्मी से जानवरों को राहत देने को लेकर जू प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं. कई जानवरों को दिन में तीन बार ठंड पानी देकर ठंड किया जाता है.
जानवरों के लिए विशेष व्यवस्था
जू प्रबंधन ने सूर्य की तपती किरणों और बेशुद्ध करने वाली गर्मी से जीव जंतुओं को बचाने के लिए चटाई के छप्पर, कूलर, पर्याप्त मात्रा में पानी, पेड़ की टहनियों की व्यवस्था की है. वहीं जमीन को भी पानी से गीला किया जाता है, ताकि जानवरों को राहत मिल सके. जू में गर्मी को देखते हुए जानवरों के खानपान का भी ख्याल रखा गया है. वहीं आवश्यक दवाइयां भी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-जमशेदपुर में खुलेआम मौत को दावत दे रही फैक्ट्रियां, नहीं की जा रही बचाव की व्यवस्था