जमशेदपुर:जमशेदपुर में अवैध शराब के कारोबार मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रक अवैध शराब जब्त किया है. पूर्वी सिंहभूम सीटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि संलिप्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ की जा रही है. जमशेदपुर पुलिस अवैध शराब कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता पाई है. परसुडीह और बागबेड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस अवैध शराब की पेटी से लदे दो बड़े वाहन को जब्त किया है.
ये भी पढ़ेंःJamshedpur पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय डकैत, मुख्य सरगना बड़कू सहित नौ अपराधी खाएंगे अब जेल की हवा
जब्त शराब की कीमत लगभग 4 से 5 लाखःइसके अलावा दो वाहनों में रखे हुए शराब के ब्रांड का लेबल और अन्य सामान को भी जब्त किया है. गौरतलब है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में सिटी एसपी को अवैध शराब कारोबार की जानकारी मिली. पुलिस बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कमलपुर और परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा में छापेमारी की और दो बड़े वाहन लदी शराब की पेटी को जब्त किया. दो अन्य वाहनों में रखे अन्य सामान को भी जब्त किया है. शराब की कीमत लगभग 4 से 5 लाख की बताई जा रही है.
गुप्त सूचना पर सीटी एसपी ने की कार्रवाई:इस मामले में सीटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाहर से अवैध शराब का खेप शहर में आने वाला है. सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इस तरह के कारोबार में संलिप्त शराब के कारोबारियों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शराब कहां से मंगाया जा रहा था और शहर में कहां सप्लाई करना था? इसका पता लगाया जा रहा है.