झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय डकैत, मुख्य सरगना बड़कू सहित नौ अपराधी खाएंगे अब जेल की हवा - East Singhbhum Police arrested 9 interstate dacoit

जमशेदपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का पर्दाफाश किया है. बताया किया कि मुख्य सरगना बड़कू की गिरफ्तारी से 15 मामलों का पता चला है. गिरिफ्तारी में पुलिस के हाथों में 78.62 ग्राम गलाया हुआ सोना, 1 पिस्टल और 2 कट्टा हाथ लगा है.

East Singhbhum  SSP Prabhat Kumar
पूर्वी सिंहभूम एसएसपी प्रभात कुमार जानकारी देते हुए

By

Published : Mar 20, 2023, 10:44 PM IST

पूर्वी सिंहभूम एसएसपी प्रभात कुमार जानकारी देते हुए

जमशेदपुरःसोमवार को जमशेदपुरपुलिस ने अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का उद्भेदन किया है. कई कांडों के फरार अभियुक्त रहीम खान उर्फ बड़कू एवं उसके साथी 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मामले में पूर्वी सिंहभूम एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इनके पास से आर्म्स कारतूस और लुटे गए सामान बरामद किया गया है. जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात डकैत रहीम खान उर्फ बड़कू समेत नौ अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंःMurder in Jamshedpur: दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, परिवार के साथ घूमने गया था दुर्गा पूजा पंडाल

ये सामान लगे पुलिस के हाथःगिरफ्तार डकैतों के पास से 1 पिस्टल, 2 कट्टा, 26 जिंदा कारतूस, एक चाकू, 78.62 ग्राम गलाया हुआ सोना के अलावा सोने की 4 अंगूठी, 1 लॉकेट, एक जोड़ी कान का टॉप्स, ब्रेसलेट 2लाख 15 हज़ार नगद एक मोटरसाइकिल और 11 मोबाइल जब्त किया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इन लोगों द्वारा जमशेदपुर के कोवाली, घाटशिला, पोटका, आजाद नगर, गुड़ाबांधा, झाड़ग्राम, जादूगोड़ा, ओडिशा समेत अन्य स्थानों में लूटपाट और डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था.

मुख्य सरगना से 15 मामलों का उद्भेदनः गिरफ्तार अपराधकर्मियों में रहीम खान उर्फ बड़कू, शेख आसिफ उर्फ सोना, चंदू मुखी, गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो, अभिषेक डे उर्फ मिथुन, दीपंकर सेन उर्फ शेरा, राजा नामता, अरुण नामता और मनीष प्रसाद शामिल है. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग घूम- घूम कर अलग-अलग क्षेत्रों में लूट कांड की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस को काफी दिनों से रहीम खान और उसके गैंग की तलाश थी. एसएसपी ने बताया कि मुख्य सरगना बड़कू की गिरफ्तारी से कुल 15 मामलों का उद्भेदन हुआ है.

14 मार्च को मुसाबनी में डकैती कांड को अंजामःबड़कू के खिलाफ 10 मामलों में वारंट भी निकला हुआ है. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी. एसएसपी ने बताया कि इस गैंग ने 14 मार्च को मुसाबनी में डकैती कांड को अंजाम दिया था. जिसके बाद ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठन की गई थी. टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details