झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतगणना के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी, जमशेदपुर में 21 राउंड तक काउंटिंग की संभावना - मतगणना के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी

जमशेदपुर लोकसभा के सभी छह विधानसभा के मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला उपायुक्त ने इस बाबत कहा कि जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में 23 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.

जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज, झारखंड विधानसभा चुनाव, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, jharkhand election news, jharkhand vidhan sabha chunav 2019, jharkhand election news in hindi, jharkhand election news live today, झारखंड चुनाव समाचार, झारखंड चुनाव समाचार लाइव, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट, जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट, पूर्वी सिंहभूम डीसी, डीसी रविशंकर शुक्ला, रविशंकर शुक्ला डीसी
जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज

By

Published : Dec 15, 2019, 12:23 PM IST

जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम:झारखंड में 20 सितंबर को पांचवी और अंतिम चरण का मतदान होना है तो वहीं 23 सितंबर को मतों की गणना की जाएगी. इसे लेकर जमशेदपुर लोकसभा के सभी छह विधानसभा के मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जा रही है. जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. वहीं जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम विधानसभा सीटों में मतगणना की राउंड अन्य विधानसभा की अपेक्षा ज्यादा होगी.

देखें पूरी खबर


21 राउंड तक हो सकती है मतगणना
काउंटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा के 3 अलग-अलग घेरे के बीच ईवीएम मशीन को रखा गया है जिसकी 24 घंटा निगरानी की जा रही है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर में स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां जमशेदपुर लोकसभा के सभी छह विधानसभा की मतगणना की जाएगी. वहीं काउंटिंग एजेंटों के पहचान के लिए पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. 6 विधानसभा के लिए अलग-अलग कमरे में 16 टेबल लगाए गए हैं जहां 21 राउंड तक मतगणना होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने गांडेय में जनसभा को किया संबोधित, कहा- CAB देश को तोड़ने वाला काला कानून


वीवीपैट का भी किया जाएगा मिलान
मतगणना को लेकर डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूरी व्यवस्था की जा रही है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी और सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी.उसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती की जाएगी. सभी छह विधानसभा के लिए अलग-अलग कमरों में मतगणना की व्यवस्था की गई है प्रत्येक कमरे में 15 से 16 टेबल लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिस विधानसभा में बूथ की संख्या अधिक है, उस विधानसभा में मतगणना के राउंड भी अधिक होंगे. वहीं इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र के बूथों के वीवीपैट का भी मिलान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details