जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम:झारखंड में 20 सितंबर को पांचवी और अंतिम चरण का मतदान होना है तो वहीं 23 सितंबर को मतों की गणना की जाएगी. इसे लेकर जमशेदपुर लोकसभा के सभी छह विधानसभा के मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जा रही है. जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. वहीं जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम विधानसभा सीटों में मतगणना की राउंड अन्य विधानसभा की अपेक्षा ज्यादा होगी.
21 राउंड तक हो सकती है मतगणना
काउंटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा के 3 अलग-अलग घेरे के बीच ईवीएम मशीन को रखा गया है जिसकी 24 घंटा निगरानी की जा रही है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर में स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां जमशेदपुर लोकसभा के सभी छह विधानसभा की मतगणना की जाएगी. वहीं काउंटिंग एजेंटों के पहचान के लिए पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. 6 विधानसभा के लिए अलग-अलग कमरे में 16 टेबल लगाए गए हैं जहां 21 राउंड तक मतगणना होने की संभावना है.