झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतगणना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी की पूरी, काउंटिंग हॉल में मोबाइल के साथ जाने की नहीं होगी अनुमति

झारखंड में आगामी 23 दिसंबर को होनेवाले मतगणना के लिए पूर्वी सिंहभूम प्रशासन ने तैयारियां पुरी कर ली है. इसी के मद्देनजर डीसी ने शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया.

east singhbhum District administration completes preparations in view of counting
बैठक करते डीसी

By

Published : Dec 22, 2019, 4:19 AM IST

जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम: झारखंड चुनाव के आगामी 23 दिसंबर को होनेवाले मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पुरी कर ली है. इसी मद्देनजर सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को डीसी रवि शकंर शुक्ला ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में सभी को मतगणना के संबंध में जानकारी दी गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: मतगणना के दिन ईवीएम इंजीनियर और तकनीशियन पर कड़ी निगरानी रखी जाए: सुप्रियो भट्टाचार्य


सहयोग की अपील
बैठक में तैयारियों की जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन ने मतगणना हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इसी के मद्देनजर कोऑपरेटिव कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. डीसी ने बताया कि 8:00 बजे काउंटिंग शुरू होगी वहीं मतगणना कक्ष में सुबह 7:00 बजे तक ही काउंटिंग एजेंट को प्रवेश करने दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि केवल प्रत्याशी मोबाइल फोन लेकर मीडिया सेंटर तक ही जा सकते हैं और वहां पर अपना मोबाइल फोन जमा करने के बाद ही उन्हें काउंटिंग हॉल में जाने की अनुमति दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों से अपील की कि वे मतगणना कार्य में सहयोग प्रदान करें, जिससे शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य संपन्न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details