जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave) के मामले कम होने लगे हैं, जो जिला प्रशासन के लिए राहत की खबर है. वहीं दूसरी ओर आने वाली कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) को देखते हुए भी जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दीं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ अस्पतालों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है. वहीं उपायुक्त सूरज कुमार ने नेशहर के सारे डॉक्टर के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने किया जमशेदपुर सदर अस्पताल में 10 बेड वाले आईसीयू वार्ड का उद्घाटन, लोगों को मिलेगी सुविधा
बच्चों के डॉक्टर संग बैठक
उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) में सबसे ज्यादा बच्चों के संक्रमित होने की आशंका है. जिन बच्चों को लगातार दस्त या बुखार (diarrhea or fever) की शिकायतें आ रहीं हैं, वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में जाकर डाक्टरों से मिलकर सलाह लें. उन्होंने बताया कि इसे लेकर उन्होंने बच्चों के डाक्टरों के साथ बैठक की है, जिसमें आवश्यक निर्देश दिए गए.
उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि इसके लिए टाटा मुख्य अस्पताल में 50 CCU और 150 ऑक्सीजन बेड, एमजीएम अस्पताल में 50 CCU और 150 ऑक्सीजन बेड, अभिषेक अस्पताल में 30 CCU और 100 ऑक्सीजन बेड, मर्सी अस्पताल में 30 CCU बेड और 50 ऑक्सीजन बेड, टाटा मोटर्स में 30 CCU और 40 ऑक्सीजन बेड, सदर अस्पताल में 20 ऑक्सीजन बेड और एचडीएस घाटशिला में 10 CCU और 30 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि अगले दस दिनों के अंदर सभी जगह बेड तैयार कर लिए जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना काम के घरों से नहीं निकले और निकलें तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क जरूर पहनें.