झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल ने सिखाया स्वच्छता का महत्व, शौचालय के उपयोग के लिए आमलोगों को करें जागरूक- उप विकास आयुक्त - स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)

विश्व शौचालय दिवस के आलोक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिले में एक सप्ताह तक चलाये जाने वाले जागरूकता अभियान का गुरुवार को शुभारंभ हुआ.

east singhbhum dc meets in jamshedpur
east singhbhum dc meets in jamshedpur

By

Published : Nov 13, 2020, 7:02 AM IST

जमशेदपुरः विश्व शौचालय दिवस के आलोक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिले में एक सप्ताह तक चलाये जाने वाले जागरूकता अभियान का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है, इसके तहत आज आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने जूम एप्प के माध्यम से किया.

मौके पर उन्होंने शौचालय के रख-रखाव एवं उसके उपयोग पर विशेष बल दिया। उन्होंने शौचालय के दैनिक प्रयोग के साथ-साथ हाथ धुलाई पर विशेष चर्चा की. उन्होंने कहा कि सही रूप में आज कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाथ धुलाई सचमुच एक महत्वपूर्ण कार्य बन गया है. उन्होंने कार्यशाला में शामिल जिला व प्रखंड के अधिकारियों से शौचालय के निर्माण व उपयोग करने के प्रति आमलोगों को निरंतर जागरुक करते रहने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने निदेशित दिया कि साप्ताहिक विश्व शौचालय दिवस कार्यक्रम में विशेष अभिरूचि दिखाते हुए गतिविधियों को सफल बनाना सुनिश्चित करें.

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिला के 1684 ग्रामों में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. इस अभियान के तहत ग्राम स्तर पर ग्रामीणों द्वारा व्यक्तिगत शौचालय/सामुदायिक स्वच्छता परिसर के शत-प्रतिशत उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृहत रूप से आईइसी गतिविधियों का आयोजन किया जाना है. उन्होंने बताया कि दिनांक 13.11.2020 को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला, 14.11.2020 को स्वयं का शौचालय स्वयं से रंग-रोगन, 15.11.2020 को अपना शौचालय स्वयं से साफ-सफाई, 16.11.2020 को रिट्रोफिटिंग एवं शौचालय के भरे हुए गडढों को खाली करना, 17.11.2020 को सेल्फी विथ टॉयलेट, 18.11.2020 को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों की सूची तैयार करना व 19.11.2020 को विश्व शौचालय दिवस जागरूकता अभियान का समापन-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यशाला में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रमंडल- जमशेदपुर/आदित्यपुर, जिला समन्वयक एसबीएम-जी तथा विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

पीएम आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक

जिला के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभागार में आज उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की ओर से जिला के विकास से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एवं पीएम आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.


उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा(TCB/ पोटो खेल मैदान समतलीकरण/सिंचाई नाला आदि), दीदी बाड़ी, वॉटर हार्वेस्टिंग, डोभा, नाडेप/वर्मी कंपोस्ट, सोक पीट, निलांबर पीताबंर जल समृद्धि, आंगनबाड़ी निर्माण आदि योजनाओं की समीक्षा की गई. मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने मानव दिवस सृजन पर बल देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजित करना सुनिश्चित करें साथ ही प्रत्येक गांव में 5 योजना अनिवार्य रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जितनी योजनाएं संचालित की जाएंगी उतना मानव दिवस सृजन बढ़ेगा. दीदी बाड़ी योजना के संबंध में उन्होने बताया कि इस योजना के तहत परिवार के पोषण की आवश्यकता के अनुसार पोषण युक्त सब्जियों यथा पपीता, मुनगा, पालक, केला, मूली, धनिया, नींबू समेत अन्य हरी सज्बियों एवं फसलों का उत्पादन ग्रामीण कर सकेंगे, ताकि उनकी पोषण युक्त भोजन की जरूरतों को पूरा किया जा सके. योजना को सुचारू रूप से चलाने तथा इसके क्रियान्वयन में राज्य आजीविका मिशन (जेएसएलपीएस) का भी सहयोग लिया जा रहा है.

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूचि में 1031 शेष बचे लाभुको का अविल्म्ब रजिस्ट्रेशन, जिओ टैग कराये जाने का निर्देश दिया गया. कुल स्वीकृत 41981 में आवासों में 228 लाभुकों को प्रथम क़िस्त अब तक भुगतान नहीं किया गया जिस पर उप विकास आयुक्त द्वारा आगामी दो दिनों में शत प्रतिशत प्रथम किश्त का भुगतान लाभुकों के प्रविष्ट बैंक खाता में हस्तांतरित किये जाने का निदेश सभी बीडीओ को दिए गए. प्रथम चरण के लंबित (2016-17 से 2018-19) 776 आवासों को विभागीय निदेश के आलोक में दिनाक 30/11/2020 तक पूर्ण कराये जाने का निदेश दिया गया. वर्ष 2019-20 में स्वीकृत आवासों के विरुद्ध आवास पूर्णता में सबसे खराब परफॉरमेंस वाले प्रखंड यथा जमशेदपुर/ बहरागोड़ा/धालभूमगढ़/गुराबंदा/चाकुलिया का है जिसमे अविलम्ब आवास पूर्ण में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया.

लंबित इंदिरा आवास योजना में सबसे अत्यधिक संख्या में बहरागोड़ा/पोटका/मुसाबनी/ बोड़ाम/घाटशिला प्रखंड में लंबित है जिसको जल्द से जल्द पूरा कराये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर आवास योजना में खराब परफॉरमेंस वाले प्रखंड बहरागोड़ा/मुसाबनी/डुमरिया/जमशेदपुर/गुराबंदा/चाकुलिया की है जिसे जल्द से जल्द आवास पूरा कराये जाने का निर्देश दिया गया.

बैठक में निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरेंद्र कुमार, सीडीपीओ तथा डीआरडीए के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details