जमशेदपुर:कोविड-19 संक्रमण रोकथाम को लेकर पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने सभी चेक नाका के आसपास लगभग 250 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और नगर निकाय पदाधिकारी को दिया.
उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि अंतरराज्यीय आगंतुकों को चेक पोस्ट पर ही क्वॉरेंटाइन की सुविधा दी जाएगी. साथ ही उनके लिए पेड क्वॉरेंटाइन का भी विकल्प होगा. उपायुक्त ने अंतरराज्यीय आगंतुकों को ट्रैवल पास होने पर ही जिले में इंट्री करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी पदाधिकारियों को अपने पोषक क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और मास्क का उपयोग करने के प्रति व्यापक जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है.