झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना ने छीनी दुर्गा पूजा की रौनक, युवाओं में मायूसी - durga pooja effected due to corona in jamshedpur

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण के कारण नवरात्रि के 5 दिनों तक दुर्गा पूजा के दौरान घूमने और मेले का आनंद लेने का मौका नहीं मिलने से युवा पीढ़ी में उत्साह की कमी देखी गई. उनका कहना है, जो गाइडलाइन है उसका पालन करना जरूरी है. वो हालात से समझौता कर पूजा कर रहे हैं.

Durga puja eclipsed due to corona in jamshedpur
Durga puja eclipsed due to corona in jamshedpur

By

Published : Oct 25, 2020, 8:03 PM IST

जमशेदपुर:शहर में दुर्गा पूजा सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कहीं भी पंडाल के बाहर मेला या ठेला लगाने की अनुमति नहीं दी गई है. यहां तक कि पंडाल में भी लोगों का प्रवेश निषेध है, जिसके कारण युवा वर्ग में काफी मायूसी देखने को मिल रही है.

देखें पूरी खबर


सावधानी बरतना जरूरी

सहेलियों के साथ पूजा घूमने निकली लड़कियों ने बताया है कि हर साल वे तैयारी करके पूजा घूमने निकलती है. लेकिन इस साल कोविड-19 के गाइडलाइन के कारण वह पूजा मना रही है. थोड़ी निराशा हुई है घूमने का मौका कम मिला है लेकिन सावधानी बरतना भी जरूरी है.

ये भी पढ़े-SPECIAL: दुमका का एक गांव जहां दुर्गा के रूप में बेटियों की करते हैं पूजा, पश्चिम बंगाल तक से देखने आते हैं लोग

हालात से समझौता

लड़कियों ने बताया है कि इस साल सावधानी बरतेंगे, तो आने वाले दिनों में बेहतर तरीके से पूजा मना सकेंगे. उन्होंने अपनी बातों को रखते हुए कहा है कि पूजा से पहले काफी तैयारी की जाती है. नए कपड़े पहन कर दोस्तों के साथ घूमते हैं, मेले का आनंद लेते हैं लेकिन ऐसा इस बार नहीं हुआ. वो हालात से समझौता कर वह पूजा घूमने निकली है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details