जमशेदपुरः जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से तंग आकर एक दंपति ने कीटनाशक दवा खा लिया है जिसे इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया गया है. इस मामले में दंपति के बेटे ने बताया कि लॉकडाउन में पिताजी के पास काम नहीं था जिसके कारण परिवार में काफी तंगी का सामना करना पड़ रहा था. हलुदबनी निवासी 50 वर्षीय समीर पंसारी ने आर्थिक तंगी से तंग आकर अपनी पत्नी शांति पसारी के साथ मिलकर कीटनाशक दवा खा लिया है.
सुबह मां और पिता को अचेत पाया देख कर उसके बेटे ने इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं. शहर में बेरोजगारी के कारण आर्थिक तंगी का सामना करने वाले खुद किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःरांची: रास्ते को लेकर सेना और स्थानीय लोगों में विवाद, पुलिस ने मामला शांत कराया