झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लौहनगरी के युवाओं में बढ़ रही नशीली दवाओं की लत, प्रशासन अलर्ट - जमशेदपुर के युवाओं में नशीली दवाओं की लत बढ़ी

जमशेदपुर के युवा पीढ़ी में इन दिनों तेजी से नशे की लत फैल रही है. यह नशा शराब या सिगरेट का नहीं है, बल्कि नशीली दवाओं का है. ये दवा शहर के मेडिकल स्टोर में धड़ल्ले से बेची जा रही है.

लौहनगरी के युवाओं में बढ़ रहा नशीली दवाओं का लत
Drug addiction increasing among youth of jamshedpur

By

Published : Jul 3, 2020, 5:44 PM IST

जमशेदपुर: इन दिनों शहर की युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत फैल रही है. यह नशा शराब या सिगरेट का नहीं है, बल्कि नशीली दवाओं का है. शहर के मेडिकल स्टोर में बिना पर्ची के नशीली दवा धड़ल्ले से बेची जा रही है.

देखें पूरी खबर

नशीली दवाओं का कारोबार

अपनी दिमागी टेंशन को दूर करने के लिए इन दिनों युवा पीढ़ी सुलभ तरीके से उपलब्ध हो रहे मेडिकल स्टोर से कई तरह की नशीली दवा का सेवन कर रहे हैं. शहर में नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इसके खिलाफ आने वाले दिनों में पुलिस एक बड़ा अभियान शुरू करने वाली है. सभी इलाकों में बिक रही नशीली दवाओं के कारोबार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है. जो दवा व्यवसाई इस कारोबार में संलिप्त पाए जायेंगे, उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत ने दुमका और देवघर के उपायुक्त से की बात, कहा- संक्रमण काल में नहीं होगा श्रावणी मेला का आयोजन

नशे के कारोबार को रोकने के लिए कार्रवाई

नशे के कारोबार को रोकने के लिए पहले से ही पुलिसिया कार्रवाई चल रही है. कई दवा दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. आने वाले दिनों में कर्रवाई का सिलसिला और तेज होगा. बता दें कि लौहनगरी के युवाओं में नशीली दवा का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण सैंकड़ों युवा अपने लक्ष्य मार्ग से भटक रहे हैं. कई दवा दुकानदर पैसे कमाने के उद्देश्य से आसानी से उन्हें दवा देते हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details