जमशेदपुर: इन दिनों शहर की युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत फैल रही है. यह नशा शराब या सिगरेट का नहीं है, बल्कि नशीली दवाओं का है. शहर के मेडिकल स्टोर में बिना पर्ची के नशीली दवा धड़ल्ले से बेची जा रही है.
नशीली दवाओं का कारोबार
अपनी दिमागी टेंशन को दूर करने के लिए इन दिनों युवा पीढ़ी सुलभ तरीके से उपलब्ध हो रहे मेडिकल स्टोर से कई तरह की नशीली दवा का सेवन कर रहे हैं. शहर में नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इसके खिलाफ आने वाले दिनों में पुलिस एक बड़ा अभियान शुरू करने वाली है. सभी इलाकों में बिक रही नशीली दवाओं के कारोबार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है. जो दवा व्यवसाई इस कारोबार में संलिप्त पाए जायेंगे, उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा.