जमशेदपुर:विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाली राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं को प्रशासन ड्रोन से निगरानी करेगी. इसके अलावा वोटिंग के दिन भी ड्रोन का उपयोग किया जाएगा. यही नहीं वीडियो सर्विलांस टीम भी इन जगहों पर खास नजर रखेगी.
संवेदनशील बूथों पर ड्रोन से निगरानी
इस संबंध में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि चुनाव के दौरान स्टार प्रचारकों या बड़े नेताओं को लेकर होने वाली रैलियों और जनसभाओं पर ड्रोन से नजर रखी जाएगा. यह चुनाव में होने वाले खर्च और सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा चुनाव के दिन संवेदनशील बूथों पर भी ड्रोन से निगरानी की जाएगी और वीडियो सर्विलेंस की टीम जिला प्रशासन की ओर से बनाया गया है, जो चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगी.