जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम वीके साहू टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. स्टेशन पर रेलवे मेंस कांग्रेस एसोसिएशन ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है, उसमें भी डीआरएम ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब रेलवे अस्पताल में आम आदमी भी अपना इलाज करा सकते हैं.
रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल यात्रियों से भी बातचीत की, जिसमें यात्रियों ने उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया. डीआरएम वी के साहू ने बताया है कि रेलवे के पास पर्याप्त जमीन है, जिसमें किसी भी योजना का शुभारंभ किया जा सकता है, जिस जमीन पर अतिक्रमण है उसे कानून के तहत रेलवे अपने अधीन में लेगी.