जमशेदपुर: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पाइचाडीह गांव के समीप रविवार शाम एक कार और पिकअप वैन की आमने-सामने भिड़ंत में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बोकारो निवासी सिद्धार्थ सिंह के रुप में हुई है.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम पाइचाडीह गांव के समीप मुख्य सड़क पर एक पिकअप वैन और कार की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही कार चालक की मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, घटना के बाद मौके से पिकअप वैन चालाक और खलासी फरार हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना और पटमदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल भिजवाया. मृतक के परिजनों के नहीं पहुंचने पर शव को अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया है. इधर बोड़ाम थाना क्षेत्र का मामला होने के कारण बोड़ाम पुलिस कार और पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले गई है.
JMM ने नक्सलवाद पर रघुवर सरकार को घेरा, प्रथम चरण के चुनाव में 10 सीटों जीत की भी कही बात
आधार कार्ड के जरिए हुई मृतक की पहचान
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पर्स से आधार कार्ड बरामद किया. पर्स में मृतक के घर का फोन नंबर भी मिला, जिसके बाद मृतक के पत्नी गुड़िया देवी से पुलिस ने संपर्क किया और घटना के बारे में जानकारी दी गई और व्हात्सप्प के जरिए शव की पहचान की गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बोकारो के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत तारा नगर से बोड़ाम के लिए निकल गए हैं. मृतक का मोबाइल घटनास्थल पर नहीं मिला है, पुलिस को उसके पास से 10-12 एटीएम कार्ड और स्वाइप मशीन बरामद किए हैं. फोन पर ही मृतक की पत्नी ने पुलिस बताया कि सिद्धार्थ बोकारो के तारा नगर स्थित घर से अपने 2 साथियों के साथ शनिवार की सुबह में ही जमशेदपुर के लिए निकले थे. वह प्रोपर्टी डीलर से मिलने की बात कह कर घर से निकले थे.