जमशेदपुर: समाहरणालय में मंगलवार को निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के लिए गठित कोषांग के सदस्यों के साथ बैठक किया गया. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर डाटा इंट्री और मॉनिटरिंग में क्या चुनौतियां हो सकती हैं, इसपर विस्तार से विमर्श किया गया.
साथ ही तय कार्ययोजना के तहत कार्य संपादन का निर्देश डीआरडीए निदेशक की तरफ से दिया गया. होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों के संबंध में प्रतिवेदन गूगल स्प्रेड शीट में प्रतिदिन राज्य को भेजा जा रहा है और इसकी भी समीक्षा की गई.
होम आइसोलेशन की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश
गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं झारखंड सरकार की तरफ से बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों के होम आइसोलेशन में रखने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, जिसके आलोक में उपायुक्त सूरज कुमार की तरफ से कोषांग का गठन करते हुए होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया था. कोषांग गठन के पश्चात प्रतिदिन इसके सदस्यों की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दूरभाष के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है, ताकि जिला प्रशासन को ज्ञात रहे कि संबंधित व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या तो नहीं आ रही है.