जमशेदपुर: राम मंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख संत डॉ राम विलास वेदांती सोमवार की रात रांची से लौहनगरी पहुंचे. शहर पहुंचने पर डॉक्टर राम विलास वेदांती का स्वागत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के अलावे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया. वे जमशेदपुर के साकची के फ्री ठाकुरबाड़ी मंदिर ट्रस्ट के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा. उसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नए ट्रस्ट का गठन किया जा चुका है. यह मंदिर करीब 1111 फीट ऊंचा होगा. जिसे अपने देश क्या आस पास के पड़ोसी देशों से भी देखा जा सकता है.
मंदिर बनाने के लिए 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता
डॉ राम विलास वेदांती ने कहा कि इस मंदिर बनाने के लिए करीब 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन राम जन्मभूमि के पास मात्र 67 एकड़ ही जमीन है जो नाकाफी है. मंदिर बनाने के लिए नए ट्रस्ट का गठन हो चुका है.
19 फरवरी को हुई ट्रस्ट की पहली बैठक