झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला ने ही की थी पति और ससुर की हत्या, गांजा बेचने के लिए जा चुकी है जेलः एसएसपी - husband and father-in-law murder

जमशेदपुर में डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति और ससुर की हत्या की है.

double-murder-in-jamshedpur
जमशेदपुर में डबल मर्डर

By

Published : Mar 11, 2022, 10:58 PM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक शख्स और उसके बेटे की संदिग्ध मौत मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस वारदात शख्स की बहू का हाथ बताया है. एसएसपी ने बताया कि महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-भारत की मिसाइल पाकिस्तान में गिरी, रक्षा मंत्रालय ने अफसोस जाहिर किया

एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन ने बताया कि जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर बस्ती में रहने वाले 42 वर्षीय राजू महंती और 70 वर्षीय सुशील महंती की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी. इस मामले में राजू की पत्नी दीपा देवी और उसके प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन ने बताया कि प्रेम संबंध में बाधा बनने के कारण महिला ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या की थी. बाद में महिला के ससुर को उसके प्रेमी ने मार डाला.

एसएसपी ने बताया कि कानपुर का रहने वाला जितेन्द्र, दीपा देवी का किरायेदार था जो कुछ माह पहले जमशेदपुर आया था. दीपा के साथ किरायेदार के प्रेम संबंध की जानकारी पर पति राजू और उसके ससुर सुशील विरोध करते थे. इस बीच 10 मार्च की रात राजू ने दीपा को प्रेमी जितेंद्र के साथ घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. विवाद होने पर दीपा और उसके प्रेमी जितेंद्र ने पहले राजू महंती की पिटाई की फिर घर में ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बाद में दीपा के ससुर को भी मार डाला. 11 मार्च को सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. बाद में मृतक राजू महंती के भाई ने अपने भाई और पिता की की मौत के मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.


एसएसपी ने ससुर की हत्या के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि दीपा अपने पति के पैसे को लेना चाहती थी, जिसका ससुर ने विरोध किया. इस पर सुशील की हत्या की गई. पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो दीपा और उसके प्रेमी जितेंद्र ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों का मेडिकल कराकर जेल भेजा जा रहा है.
एसएसपी तमिल वानन ने बताया कि दीपा देवी पूर्व में गांजा बेचने के मामले में जेल जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details