झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कुत्तों के वैक्शीनेशन के लिए कैंप, तमाशबीनों की लगी रही भीड़ - Dog vaccination camp

रोटरी क्लब स्टील सिटी की ओर से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्तों के वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया गया. पहले दिन 50 कुत्तों का टीकाकरण कराया गया.

Dog vaccination camp at Tatanagar railway station
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कुत्तों के वैक्शीनेशन के लिए कैंप

By

Published : Apr 17, 2022, 10:58 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पर एक संस्था की पहल पर आवारा कुत्तों वैक्सीन लगाई गई. इससे अब यहां कुत्ता काटने पर यात्रियों को अधिक घबराने की जरूरत नहीं है. संस्था की अध्यक्ष ने बताया कि अब कुत्ते के काटने से यात्रियों को वैक्सीन नहीं लगवानी पड़ेगी.


ये भी पढ़ें-कचरा उठाने वाले वाहन ने दो साल के मासूम को कुचला, दर्दनाक मौत


जमशेदपुर में रोटरी क्लब ने स्टेशन के प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में घूमने वाले कुत्तों को वैक्सीन लगवाई. इससे अब यहां किसी को कुत्ते काटते हैं तो उसे रैबीज का खतरा नहीं रहेगा. संस्था की पहल पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्तों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. यहां पशु चिकित्सक ने कुत्तों को टीका लगाया. पहले दिन 50 कुत्तों को वैक्सीन लगाई गई. इस तरह के अनोखे कार्यक्रम को देखने के लिए कैंप के पास यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी रही.

देखें पूरी खबर
रोटरी क्लब स्टील सिटी की अध्यक्ष जलपा पारिख ने बताया कि कुत्ते से सभी डरते हैं जबकि उन्हें जब तक परेशान नहीं किया जाय वे कुछ नहीं करते. बेजुबान जानवरों के प्रति हमे जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि अब स्टेशन में आने वाले यात्रियों को कुत्ते के काटने से डरने की जरूरत नहीं है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कुत्तों के वैक्शीनेशन के लिए कैंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details