जमशेदपुरः लौहनगरी कैनल क्लब की ओर से शुक्रवार से डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. 3 दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में होगा. इसमें पहली बार विदेशी नस्लों के कुत्ते का मुकाबला देशी नस्लों के कुत्तों के साथ देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में PM मोदी से 11 जनवरी को मिलेंगे CM हेमंत सोरेन
पहली बार देसी कुत्ते लेंगे भाग
डॉग शो में पहली बार देसी नस्लों के तीन श्वान रायपुर हाउड, कैरेबियन हाउंड और पॉशमी हाउंड शहर पहुंच रहे हैं, जो किंग और क्वीन ऑफ द शो के लिए रिंग में उतरेंगे. इसकी जानकारी क्लब की चेयरपर्सन रूचि नरेंद्र ने दी. रूचि नरेंद्रन ने बताया कि डॉग शो में पहली बार 347 कुत्तों की इंट्री हुई है, जो रिकार्ड हैं. इस बार देश कोने-कोने जैसे हैदराबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर, दिल्ली, कोलकाता से आएंगे.
शो के लिए तीन रिंग बनाए गए हैं. पहले दिन सभी कुत्तों को अनुशासन की कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा. जबकि दुसरे और तीसरे दिन उनके ब्रिड चाल की जांच होगी. रूचि नरेंद्र ने कहा कि क्लब ने वर्ष 1977 से डॉग शो का आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने बताया कि 68वें रिंग में जीतने वाले कुत्ते को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता डाग ऑफ द ईयर के अंक मे जोड़े जाएंगे.