झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः फांसी लगाए युवक को मृत बताने पर अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर और नर्स की कर दी पिटाई - uproar in jamshedpur sadar hospital

जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में एक फांसी लगाए युवक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़-फोड़ करते हुए डॉक्टर और नर्स के साथ मारपीट भी की.

अस्पताल में हंगामा

By

Published : Sep 24, 2019, 3:49 AM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी के परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में सोमवार की रात कीताडीह में फांसी लगाए युवक को डॉक्टर द्वारा मृत बताए जाने पर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी.

देखें पूरी खबर


लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर तोड़फोड़

जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में रहनेवाला 23 वर्षीय युवक मो. जावेद ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. देर शाम तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर घर वाले आस पड़ोस की मदद से दरवाजा तोड़ अंदर गए तो देखा जावेद गले मे फंदा लगाकर लटका हुआ था. घरवालों ने जावेद के शव को जिंदा समझकर खासमहल स्थित सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसी दौरान परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों ने ऑन डयूटी डॉक्टर चंद्रिका हांसदा की पिटाई कर दी और अस्पताल परिसर में तोड़-फोड़ भी किया. किसी तरह डॉक्टर चंद्रिका और नर्स कांति कुमारी और शबनम ने एक कमरे में घुस कर अपनी जान बचाई. वहीं इस हंगामे से इमरजेंसी वार्ड में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने दो युवकों को लिया हिरासत में

मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक परिजन शव को लेकर वहां से रवाना हो चुके थे. पुलिस ने मारपीट की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. जबकि आईएमए के महासचिव ने इस मामले में कड़ी से कड़ी करवाई करने की मांग की है. हालांकि देर रात तक डॉक्टर द्वारा इस घटना को लेकर थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details