झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ऑटो-बस ड्राइवर के लिए ड्रेस कोड और नेम प्लेट का फैसला

पूर्वी सिंहभूम जिला सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. जिसमें निबंधित ऑटो में ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर संपूर्ण पहचान जैसे नाम, आधार नंबर, पता और मोबाइल नंबर प्रदर्शित करवाने का निर्णय लिया गया.

district road safety committee meeting in jamshedpur
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

By

Published : Jan 28, 2021, 9:36 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई. जिसमें संबंधित पदाधिकारी और अन्य स्टेक होल्डर शामिल हुए. जिसमें उपायुक्त की ओर से वैसे ऑटो संचालक, जिनका निबंधन किसी ऑटो एसोसिएशन से नहीं है उन्हें अनिवार्य रूप से निबंधित कराने का निर्देश दिया गया. बिना रजिस्ट्रेशन के जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की बात कही गई. साथ ही सभी निबंधित ऑटो में ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर संपूर्ण पहचान जैसे नाम, आधार नंबर, पता और मोबाइल नंबर प्रदर्शित करवाने का निर्णय लिया गया. साथ ही निबंधित ऑटो चालक के लिए ब्लू सफारी ड्रेस कोड और नेम प्लेट लगाने की भी बात कही गई है. बस चालकों के लिए खाकी ड्रेस रखने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने कहा कि रॉन्ग साइड में ड्राइविंग करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें.


स्पीड ब्रेकर को पेंटिंग से हाईलाइट करने तथा रंबल स्ट्रीप के आगे एवं पीछे सफेद पेंट से मार्किंग करने का निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की ओर से सभी स्पीड ब्रेकर को हाईलाइट करने का निर्देश दिया गया, जिससे संभाव्य दुर्घटना में कमी लाई जा सके. वहीं रंबल स्ट्रीप (छोटा स्पीड ब्रेकर) के आगे और पीछे भी सफेद पेंट से मार्किंग करने का निर्देश दिया गया, जिससे वाहन चालकों को पता चल सके कि आगे स्पीड ब्रेकर है. वहीं जुस्को के प्रतिनिधि को मरीन ड्राइव में नो पार्किंग एरिया में 'यहां गाड़ी खड़ा करना मना है, ऐसा करते पाए जाने पर दंडित किया जाएगा' का साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. एनएच और एसएच स्थित पुल-पुलिया में पहुंच पथ पर साइनेज लगाने का भी निदेशित किया गया, ताकि आगे पुल-पुलिया है इसकी जानकारी सही समय पर चालकों को मिले.

इसे भी पढ़ें- JHRC ने DC को सौंपा ज्ञापन, क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट को कड़ाई से लागू करने की मांग

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, एनएचएआई और स्टेट हाईवे के प्रतिनिधि, सड़क सुरक्षा सेल (परिवहन कार्यालय) के प्रतिनिधि और अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details