जमशेदपुरः राज्य में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. निर्वाचन आयोग तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों में जुट गया है. जमशेदपुर लोकसभा में 12 मई को होने वाले मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट की अंतिम चरण की बैठक हुई. बैठक में ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ी कई जानकारियां दी गई.
बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अगुवाई में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अंतिम चरण की बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 12 मई को होने वाले मतदान के लिए सारी तैयारी कर ली गई है. छह विधानसभा के क्लस्टर के लिए सेक्टर मनिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है. मतदान के शुरू होने से लेकर ईवीएम और वीवीपैट को जमशेदपुर में बनाए गए मुख्य स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने तक कि जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी. उन्होंने बताया है कि पूर्व में प्रशिक्षण के दौरान सभी जानकारियां दी जा चुकी है. बावजूद किसी प्रकार की लापरवाही होने पर जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी.