जमशेदपुरः कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है. वहीं जिला में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. वैक्सीन में किसी तरह की परेशानी ना हो उसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
जमशेदपुरः कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी, 15 जगह चिंहित - जमशेदपुर में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी
कोरोना वैक्सीन को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. वैक्सीन के पहले चरण में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दिया जाएगा. वहीं वैक्सीन के लिए पद्रह जगहों को चिह्नित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-रांची में मेरी सहेली की टीम ने नाबालिग लड़की का किया रेस्क्यू, अभिभावकों को किया सुपुर्द
पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन
उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए ड्राई रन हो भी चुका है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के वैक्सीन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दिया जाएगा और उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जाएगा, इसके लिए 15 जगहों को चिह्नित किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश मिलते हैं उन जगहों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.