जमशेदपुर: नागरिकों के सुविधाओं के लिए बने निक्को फन पार्क और जूलॉजिकल पार्क के संचालन के मामले में जिला प्रशासन ने टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन के चीफ को नोटिस भेजा हैं. यह नोटिस एडीसी सौरभ कुमार सिंहा ने भेजा है.
निक्को और जूलॉजिकल पार्क में फिर टाटा स्टील को नोटिस, संचालन के मामले में नोटिस जारी - निक्को फन पार्क और जूलॉजिकल पार्क के संचालन के मामले में नोटिस जारी
जमशेदपुर में निक्को फन पार्क और जूलॉजिकल पार्क के संचालन के मामले में जिला प्रशासन ने टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन के चीफ को नोटिस भेजा हैं. वहीं, इस मामले में पहले भी टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन को नोटिस दिया गया था. लेकिन जबाब नहीं मिलने पर फिर से दोबारा नोटिस जारी किया गया.
बता दें कि जुबली पार्क की जमीन पर ही निक्को फन पार्क और जूलॉजिकल पार्क का संचालन किया जा रहा हैं. सरकार ने इस जमीन को टाटा को नागरिक सुविधा के नाम पर दिया था. लेकिन जुबली पार्क में निक्को फन पार्क और जूलॉजिकल पार्क बनाकर लोगों से मंनोरजन के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं. उसी की शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन की ओर पूर्व में एक नोटिस जारी कर टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन से जानकारी मांगी थी कि पार्क के व्यावसायिक उपयोग से कितनी आमदनी होती है.
वहीं, इस मामले में पहले भी टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन को नोटिस दिया गया था. लेकिन जबाब नहीं मिलने पर फिर से दोबारा नोटिस जारी किया गया.