झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: उम्र सीमा को लेकर टाटा स्टील में विवाद शुरू, शुक्रवार को यूनियन का घेराव - jamshedpur tata steel dispute news

जमशेदपुर के टाटा स्टील में विवाद शुरू हो गया है. मैट्रिक पास रजिस्टर्ड इंप्लाई वार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही उम्र सीमा को लेकर विरोध हो रहा है. इसके तहत शुक्रवार को यूनियन का घेराव करने की बात कही गई है.

dispute-started-in-tata-steel-in-jamshedpur
टाटा स्टील में विवाद

By

Published : Nov 6, 2020, 7:12 AM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील में मैट्रिक पास रजिस्टर्ड इंप्लाई वार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही उम्र सीमा को लेकर विरोध शुरू हो गया. मोहन पांडेय के नेतृत्व में 30 रजिस्टर्ड इंप्लाई सुबह 10 बजे टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचे, जहां मोहन पांडेय के मुताबिक उन लोगों के पहुंचने पर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद चले गए. इसके बाद गेट पर ताला लगा दिया गया. हालांकि, थोड़ी देर के बाद रिसेप्शनिस्ट ने आकर बताया कि उन लोगों के यूनियन परिसर में प्रवेश पर रोक नहीं है.

इसके बाद वे लोग डिप्टी प्रेसिडेंट अरबिंद पांडेय के पास गए. मोहन पांडेय ने उम्र सीमा 42 साल करने का विरोध किया और कहा कि उम्र सीमा 46 साल किया जाय या वर्ष 2011 के मापदंड पर बहाली होना चाहिए. वर्ष 2011 में उम्र सीमा 44 साल थी. मोहन पांडेय ने दो टूक कहा कि अगर उम्र सीमा में संशोधन नहीं हुआ तो वे लोग बहाली का पुरजोर विरोध करेंगे और परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा नहीं होने देंगे.

इसे भी पढ़ें-NH-33 निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जल्द मिलेंगे विधायक सरयू राय

करेंगे यूनियन का घेराव

मोहन पांडेय ने कहा कि शुक्रवार को वे लोग फिर सुबह 10 बजे यूनियन का घेराव करेंगे. उनके मुताबिक 42 साल उम्र सीमा करने के कारण आधे से अधिक कर्मचारी पुत्र आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे. इधर, अरबिंद पांडेय ने कहा कि मोहन पांडेय के साथ कुछ लोग उनके पास उम्र सीमा बढ़ाने की मांग लेकर आये थे. उन्होंने बताया कि यूनियन ने 45 वर्ष उम्र सीमा करने का प्रस्ताव दिया था जिसे प्रबंधन ने मानने से साफ इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details