जमशेदपुरःशहर के एमजीएम थाना क्षेत्र के एक तालाब में मछली मारने को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जमशेदपुरः मछली मारने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद, 5 घायल - जमशेदपुर में दो गुटों के बीच विवाद
जमशेदपुर में मछली मारने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया. जिसमें पांच युवक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः पुराने विवाद में 2 पक्षों में मारपीट, पुलिस ने मामला कराया शांत
शहर में मछली मारने को लेकर दो गुटों के बीच घंटों तक विवाद चला. जिसमें पांच युवक घायल हो गए. घायलों में से कई युवकों को तीर लगी थी. इनमें से एक युवक अपने ससुराल आया हुआ था. तभी उसे दूसरे गुट के लोगों ने तीर से मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे गुट के परिवार के लोगों पर तीर चलाई.
दरअसल यह पूरा विवाद सरकारी तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुआ. जिसमें दो गुट के लोग आमने-सामने हो गए है. एक पक्ष का कहना है कि गांव में एक सरकारी तालाब है, जो सावर्जनिक है. वहीं दूसरे पक्ष का मानना है कि ये तालाब उनका अपना है.