जमशेदपुर:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन लंबे समय बाद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की बेटी की शादी में पहुंचे और उसे आशीर्वाद दिया. इस दौरान शिबू सोरेन को मीडिया कर्मियों से दूर रखा गया.
जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह बिल्डर फणींद्र महतो की बेटी की शादी थी. इसे लेकर सांसद शिबू सोरेन उनके आवास पहुंचे और उनकी बेटी श्वेता महतो को आशीर्वाद दिया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के अलावा अन्य कई नेता मौजूद रहे. बता दें कि सोनारी निवासी फणींद्र महतो जेएमएम के पुराने नेता हैं और प्रचलित बिल्डर भी हैं.