झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणेश हांसदा की शहादत बेकार नहीं जाएगी, चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी - बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी

शहीद गणेश हांसदा के परिवार से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि चीन अब अपनी बर्बादी की कहानी लिखना शुरू करे.

Former BJP President  met martyr family
शहीद के परिवार से मिले बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Jun 18, 2020, 10:02 AM IST

घाटशिलाः भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गांव जाकर शहीद गणेश हांसदा के परिजनों से मिले और परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. 21 वर्षीय गणेश हांसदा दो साल पहले ही भारतीय सेना में शामिल हुए थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: रिम्स चिकित्सक की बेल याचिका खारिज, जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म का है आरोप

शहीद के पिता को ढाढ़ंस बंधाया

वहीं, डॉ. गोस्वामी ने गणेश के पिता सुबदा हांसदा को ढाढ़ंस बंधाते हुए कहा कि पूरा देश उनके परिवार के साथ है. इस अवसर पर डॉ. गोस्वामी ने कहा कि गणेश हांसदा की शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि चीन ने भारत से पंगा लिया है. चीन समझ ले कि अब भारत सन 1962 का नहीं सन 2020 का भारत है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत हाथों में है. चीन अब अपने सैनिकों की लाशें गिनना शुरू करे और अपनी बर्बादी की कहानी लिखना प्रारंभ करे.

बाबूलाल मरांडी से फोन पर हुई बात

इस दौरान डॉ. गोस्वामी ने शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता की भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से फोन पर बात कराई. इस मौके पर डॉ. गोस्वामी के साथ बहरागोड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष बाप्टु साव, मंडल महामंत्री राजकुमार कर, पूर्व महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, भाजपा नेता श्रीबत्स घोष भी शहीद के परिजनों से मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details