जमशेदपुर: कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह (Dig Rajeev Ranjan Singh) ने ड्रग्स का कारोबार (Drugs Smuggling) और ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मैराथन बैठक की. डीआईजी ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान में स्पेशल टास्क फोर्स काम करेगी, ड्रग्स का कारोबार की जानकारी पुलिस को देने के लिए व्हाट्सएप नंबर 7901091825 जारी किया गया है. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के ओर से एमवी एक्ट में किए गए बदलाव के तहत अब ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों की गिरफ्तारी होगी.
इसे भी पढे़ं: अब खेल-खेल में लोग कोरोना संक्रमण से होंगे जागरूक, जमशेदपुर DC ने लॉन्च किया निरोग गेम
कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह जमशेदपुर में जिला पुलिस मुख्यालय में ड्रग्स का कारोबार पर लगाम लगाने और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर बैठक की. लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में सिटी सुभाष चंद्र जाट, एएसपी कुमार गौरव के अलावा सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिला के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सरायकेला के आदित्यपुर और जमशेदपुर में ड्रग्स का कारोबार करने वालों पर लगाम लगाने के लिए रणनीति बनाई गई. सरायकेला और जमशेदपुर में ड्रग्स कारोबार में शामिल अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया है. ड्रग्स के कारोबार में महिलाएं भी शामिल हैं. पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिला को ड्रग्स मुक्त करने का संकल्प पुलिस ने लिया है.
एमवी एक्ट में हुए बदलाव पर चर्चा
बैठक में सुप्रीम कोर्ट के ओर से एमवी एक्ट में किए गए बदलाव पर भी चर्चा की गई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया, कि ट्रैफिक पुलिस तीन दिनों तक जागरूकता अभियान चलाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं नियम का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया गया है.