जमशेदपुर: कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने एसएसपी कार्यालय में थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अवैध हथियार बेचने वाले, गोली चलाने वाले पर दबिश देने के लिए रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों से शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले पांच सालों में जेल गए अपराधी, हथियार रखने वाले अपराधियों का रिकॉर्ड तैयार करने को कहा है, साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस थाना क्षेत्र में गोली चलेगी उस क्षेत्र के थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर में अपराधियों पर लगाम कसने की तैयारी, डीआईजी ने एसएसपी और थाना प्रभारियों के साथ की बैठक - Criminals record
कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने एसएसपी कार्यलय में थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एसपी और थाना प्रभारियों को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से अपराध पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने को कहा है.
डीआईजी ने की बैठक
इसे भी पढे़ं: दो करोड़ की ठगी के पांच आरोपी गिरफ्तार, सरगना को तलाश रही जमशेदपुर पुलिस
डीआईजी ने एसएसपी और थाना प्रभारियों से जेल के अंदर या बाहर रहने वाले अपराधियों का जीवन यापन किस तरीके से चल रहा है, इसकी सूची तैयार करने को कहा है, साथ ही उन्होंने अपराधियों से हथियार कहां से खरीद के लाया था, हथियार का मेन सप्लायर कहां का है इसकी छानबीन अपराधियों के घरों में जाकर करने को कहा है.