झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम से धोनी का है गहरा नाता, यहीं से की थी हेलीकॉप्टर शॉट की शुरुआत - भारतीय क्रिकेट के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. जिससे खेल प्रेमियोंं में निराशा है. धोनी के प्रसंशकों का मानना है कि उन्हें एक और वर्ल्ड कप भारत के खाते में लाने चाहिए. उसके बाद संन्यास लेना चाहिए.

जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम से धोनी का है गहरा नाता
Dhoni has deep connection with Keenan Stadium of Jamshedpur

By

Published : Aug 16, 2020, 6:40 AM IST

जमशेदपुर: रांची के राज कुमार महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर " मैं पल दो पल का शायर हूं" गाने की बोल लिखकर सन्यास लेने की खबर की पुष्टि की, जिससे खेल प्रेमियोंं में निराशा है. धोनी के प्रसंशकों का मानना है कि उन्हें एक और वर्ल्ड कप भारत के खाते में लाना चाहिए. उसके बाद संन्यास लेना चाहिए.

धोनी का सफर

झारखंड की राजधानी रांची के राजकुमार और करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिल की धड़कन धोनी की कप्तानी में भारत साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियनशिप का खिताब जीत चुका है. साल 2011 में वर्ल्ड कप और साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी भारतीय टीम के नाम रहा. धोनी एक सफल क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं. यही वजह है कि उनके प्रशंसक चाहते हैं कि धोनी एक और वर्ल्ड कप खेलें और देश का नाम रोशन करें.

ये भी पढ़ें-74वां स्वतंत्रता दिवस: पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें

धोनी का जमशेदपुर से रिश्ता

माही रेलवे की मैच के लिए भी कीनन स्टेडियम में हमेशा आकर खेलते थे. उनके प्रशंसक बताते हैं कि कॉस्को बॉल से भी माही खेला करते थे. कीनन स्टेडियम में रात के समय माही यहां पर खेला करते थे. आज उनके जिस हेलीकॉप्टर शॉट को पूरी दुनिया जानता है. उसकी शुरुआत भी माही ने कीनन स्टेडियम से ही की थी. इसलिए उनका जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम से गहरा नाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details