जमशेदपुरः दुर्गा पूजा के अवसर पर बंगाल से बड़ी तादाद में ढाकी वाले आते हैं. इस मौके पर टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर का दृश्य अद्भुद रहता है. ढाकी बाजक अलग-अलग तरीकों से सुसज्जित ढाक को अपने अंदाज में बजाकर ढाक बुक करने वाले पूजा कमेटी के सदस्यों को आक्रषित करते हैं.
लोगों का कहना है कि ऐसी मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा मायके आती हैं, इस दौरान उनके अभिनंदन में ढाकी बजाया जाता है. ढाक के बजने से ही देवी मां के आगमन का पता चल जाता है. ढाकी वाले बताते हैं कि साल भर वो खेती करते हैं और पूजा के दौरान अपनी रोजी रोटी को बढ़ाने के लिए अलग राज्यों में जाते हैं. ये लोग विजयादशमी के दूसरे दिन वापस अपने घर लौट जाते है.